Chubby Cheeks Exercises : गोल मटोल चेहरे को आकर्षक बनाने के लिए करें ये 5 एक्सरसाइज, हट जाएगा जिद्दी फैट 

गोल मटोल की जगह पतला और पैना चेहरा सभी को अच्छा लगता है, लेकिन असमय भोजन और खराब दिनचर्या का असर हमारी सेहत के साथ ही चेहरे के आकार को भी बिगाड़ देता है. ऐसी स्थिति में एक्सरसाइज कर चेहरे पर जमा मोटापा को दूर किया जा सकता है.