Excessive Sleep: इस बीमारी में 20 घंटे सोकर भी नींद कभी पूरी नहीं होती, कुंभकर्ण को भी थी यही समस्या
नींद आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन एक नींद संबंधी विकार ऐसा भी है जिसमें यदि आप 20 घंटे भी सोते हैं तो भी आपको अधिक सोने की इच्छा होती है. शायद कुंभकरण को भी यही बीमारी रही होगी, जिससे उसकी नींद पूरी ही नहीं होती थी.