मेलबर्न एयरपोर्ट पर एतिहाद एयरवेज के विमान की उड़ान हुई रद्द, टायर फटने से रुकी यात्रा
मेलबर्न एयरपोर्ट पर अबू धाबी जाने वाली एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट EY461 के दो टायर फटने के बाद उड़ान रद्द करनी पड़ी. राहत की बात ये है कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.