Devshayani Ekadashi 2024: आज है देवशयनी एकादशी, 18 जुलाई को पारण कितने बजे तक होगा और व्रत खोलने पर क्या खाएं?
Ekadashi Paran Rule: आज देवशयनी एकादशी है और आज के दिन ही भगवान विष्णु 4 महीने के लिए पाताल लोक में सोने जाते हैं. देवशयनी एकदशी से ही सारे शुभ काम भी रुक जाते हैं. आज का व्रत का महातम बहुत माना गया है लेकिन अगर पारण सही समय पर न किया जाए तो इसके शुभफल की प्राप्ति नहीं होती है.