Diwali 2023: Srinagar में तैयार हो रहे मिट्टी के दियों से Deepawali पर होगी लोगों के घरों में रोशनी
Diwali 2023: ‘दिवाली (Diwali) जिसे ‘Festival Of Lights’ कहा जाता है, ये त्योहार सभी के घर रोशनी और खुशियां लेकर आता है, साथ ही लाता है इस त्योहार (Festival) से जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए रोजगार (employment). दिवाली पर मिट्टी के दीयों (Clay Lamps) का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है. इन दीयों को बनाने में एक विशेष समुदाय काफी पहले से लग जाता है. ऐसा ही कुछ देखने मिला श्रीनगर (Srinagar) में, जहाँ दिवाली के पहले ये समुदाय दीये बना कर तैयार कर रहा है. वहां रहने वाले इस समुदाय के लोगों को पहले से ही दीयों के आर्डर मिल चुके हैं जिसके लिए तैयारी शुरू हो गयी हैं.