Frequent Urination Risk: रात में गला सूखना, बार-बार पेशाब आना ब्लड शुगर ही नहीं, इस अंग के खराब होने का भी लक्षण है

रात में सोते हुए अचानक से गले का सूखना, बार-बार प्यास लगना और पेशाब को जाना रोज का रूटीन हो गया है तो इसे हल्के में न लें. ये केवल डायबिटीज में शुगर बढ़ने का ही नहीं, एक अंग की खराबी का भी गंभीर संकेत होता है.