Dog Crying: घर के दरवाजे पर कुत्ते का रोना देता है ऐसा संकेत, ग्रहों से लेकर धन पर पड़ता है ये प्रभाव
कुत्ता बहुत ही वफादार जानवरों में से एक है. माना जाता है कि कुत्ते को पराई से लेकर आत्मा तक साफ दिखाई दे जाती है. यह भौंकर उसका संकेत भी देता है. ठीक इसी तरह कुत्ते का रोना भी जीवन में आने वाली समस्याओं का संकेत देता है.