Poor Food for Diabetes : बैक्टिरिया से इंफेक्‍शन ही नहीं, डायबिटीज का भी खतरा, जानिए क्‍या कहती है ये फूड रिसर्च

क्‍या आप नॉनवेजटेरियन (Non vegetarian) हैं तो जान लें कि आपका ये पसंदीदा खाना न केवल हाई कोलेस्‍ट्रॉल (High Cholesterol) या मोटोपे (Fat) की वजह बन सकता है, बल्‍कि इससे आपको डायबिटीज (Diabetes) का खतरा भी है. इसमें मौजूद कुछ बैक्टीरिया (Bacteria) आपकी आंत (Intestine) में रह जाते हैं और ये बीमारी की वजह बनते हैं. कैसे ? चलिए इसके बारे में हुई रिसर्च के बारे में बताएं.