Video: West Midnapore-इस्लामपुर में भिखारी की मौत के बाद इतने पैसे मिले कि लोग गिनते रह गए
West Midnapore के इस्लामपुर में एक भिखारी की मौत के बाद उसके घर से तीन ट्रंक रुपये मिले, जिसके बाद लोग हैरान रह गए. दरअसल मृतक कोनिका जिस घर में रहती थी, जहां उसकी मौत के बाद झोपड़ी की सफाई के दरम्यान तीन ट्रंक मिले. ट्रंक का ताला तोड़ने के बाद लोगों को होश उड़ गए. तीनों ट्रंक में पैसे भरे थे. हालांकि दो ट्रंक अभी नहीं खोला गया है, स्थानीय लोग इसमें बड़े नोट की आशंका जता रहे हैं.