डेंगू का नया वेरिएंट DENV-2 स्ट्रेन पहले से ज्यादा खतरनाक, लक्षणों में आएं बदलावों को देखते ही डॉक्टर से ले परामर्श
बदलते समय के साथ ही डेंगू के लक्षणों में बदलाव आ गया है. इस बार डेंगू के नए वेरिएंट के चलते खतरा बढ़ गया है. इसमें प्लेटलेट्स बहुत तेजी से डाउन हो रही है. इसे बचने के लिए बुखार होते ही डॉक्टर का परामर्श जरूर लें.