Budget 2025: आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए घर, क्या बजट में पूरा होगा सस्ते आशियाने का सपना?
Budget 2025: दिल्ली-NCR हो या उससे सैकड़ों किलोमीटर दूर कोई छोटा शहर, जमीनों की कीमतों से लेकर घरों के दाम तक को पंख लगे हुए हैं. बजट में रियल एस्टेट कंपनियों से लेकर आम आदमी तक ऐसी नीतियों की उम्मीद लगा रहे हैं, जिससे राहत मिल सके.