Video: दिल्ली एनसीआर के मौसम ने दिया सरप्राइज़, मई में Fog कैसे चल रहा है?
दिल्ली एनसीआर के लोगों को 4 मई सुबह-सुबह मौसम ने सरप्राइज़ दिया. मई के महीने में कोहरा! चुभती जलती गर्मी के लिए मशहूर मई के महीने में ऐसा मौसम हो रहा है कि हर कोई हैरान है. हालात ये हैं कि लोग उठकर कैलेंडर चेक कर रहे हैं कि भय्या वाकई मई चल रहा है या जनवरी. क्योंकि हाल तो पूरा जनवरी-फरवरी वाला लग रहा है.