'वे अधजली अवस्था में भाग रहे थे....' जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में झुलसे 30 लोगों को 20 साल के लड़के ने ऐसे बचाया

जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है. बहुत से लोग झुलसे हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस बीच एक 20 साल का लड़का हीरो की तरह सभी के सामने आया और 30 की जान बचाई.