Dada Saheb Phalke Award मिलने पर बोलीं, “शेयर करूंगी अवॉर्ड”
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को Dada Saheb Phalke Achievement Award से नवाजा गया है. इस दौरान वहीदा काफी इमोशनल दिखाई दीं. भारत की राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने अपने हाथों से उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान वहीदा की आंखों में आंसू नजर आए. अवॉर्ड मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में वहीदा रहमान ने अपना अवॉर्ड अपनी टीम के साथ शेयर करने का ऐलान किया
Legendary Actress Waheeda Rahman को दिया जाएगा Dada Saheb Phalke Award, जर्नी है बेहद खास
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से की है. उन्होंने लिखा है कि "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है"