पितृ नाराज हैं या खुश, कौए के इन संकेतों से दूर हो जाएगा आपका संशय
पितृपक्ष के 15 दिनों में श्राद्ध से लेकर तर्पण के बीच कौए को खाना खिलाना विशेष माना जाता है. मान्यता है कि यह खाना पूर्वजों तक पहुंचता है. वहीं कौए से जुड़े इन संकेतों को पितरों की नाराजगी और प्रसन्नता से जोड़कर देखा जाता है.