Corona Return Again: जून में पीक पर जा सकता है कोरोना, देश में इन जगहों पर मिला कोविड का नया वैरिएंंट FLiRT
अमेरिका और सिंगापुर में कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से फैलने लगा है और अब भारत के दो राज्य भी इसके चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट FLiRT के दो स्ट्रेन, KP.1 और KP.2, तेजी से फैल गए हैं. आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के मुताबिक केपी.2 के 290 और केपी.1 से 34 लोग संक्रमित पाए गए हैं.