Video: बर्मिंघम में भारत को मिलेंगे कितने मेडल? Commonwealth Games 2022 में क्या होगा खास?

कॉमनवेल्थ गेम्स, ये एक international sports event है जो हर 4 साल में आयोजित किया जाता है. कॉमनवेल्थ गेम्स का नाम कॉमनवेल्थ नेशंस से निकला है. ये ओलंपिक और एशियन गेम्स के बाद सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट होता है. पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में हुआ था, तब इसे ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था. जिसे 1975 में बदलकर कॉमनवेल्थ गेम्स कर दिया गया. तो चलिए जानते हैं इस साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की खास बातें.