बॉस के डर से टॉयलेट जाना भी छोड़ा, डांट खाने का खौफ सताता था, जांच में हुआ ये खुलासा

China Women: चीन से एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक महिला का टेंशन उसकी सेहत पर गंभीर असर डाल दिया. यहां एक महिला को मैनेजर द्वार डाटने पर वह हिलना-डुलना, खाना-पीना और यहां तक कि टॉयलेट तक जाना छोड़ दी.