लगातार दूसरे साल कम हुई चीन की जनसंख्या, जानिए ऐसा क्यों हो रहा है
China Population: ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चीन की जनसंख्या में लगातार दूसरे साल कमी आई है. साल 2023 में चीन की जनसंख्या में 20 लाख की कमी हुई है.
China Population: 60 साल में पहली बार चीन की आबादी हुई कम, घटने लगा बर्थ रेट, ये है वजह
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक साल 2022 के अंत में चीन की आबादी 141.24 करोड़ थी. सालभर पहले यह आंकड़ा, 141.26 करोड़ था.