MQ-9B Predator Drones: भारत ने America से खरीदा खतरनाक प्रीडेटर ड्रोन, China-Pak सीमा पर होगा तैनात
MQ-9B Predator Drones: वर्ल्ड का सबसे घातक 'प्रीडेटर ड्रोन' भारत की सीमाओं पर कड़ी नजर रखने में मदद कर रहा है. जो कि समुद्री सीमाओं की कड़ी निगरानी में बेहद अहम साबित हो रहे हैं. प्रीडेटर ड्रोन ने चेन्नई के नेवी एयर बेस आईएनएस राजली से हिंद महासागर एरिया में 13,000 घंटे से ज्यादा के मिशन के दौरान उड़ान भरी है.