Video : 96000 का मोबाइल खोजने के लिए सरकारी अफसर ने बर्बाद किया लाखों लीटर पानी
Chhattisgarh Food Inspector Mobile Case : एक अफसर की मनमानी ने 1500 एकड़ खेतों में सिंचाई और जानवरों के पीने का लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया. मामला छत्तीसगढ़ कांकेर जिले का है. अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर इलाके में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल एक जलाशय में गिर गया था. इसके बाद मोबाइल को खोजने के लिए 4 दिन तक पानी निकाला गया. इस मोबाइल की कीमत करीब 96,000 रुपये थी, जिसे पाने के लिए अधिकारी ने लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया.