5 पॉइंट्स में समझिये क्यों IPL 2025 में धमाल करने में नाकाम रही Dhoni की CSK?

सीएसके का आईपीएल 2025 अभियान पुरानी रणनीति, नीलामी में गलत कदम और अस्थिर नेतृत्व के बोझ तले दब गया. प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के साथ, पांच बार की चैंपियन टीम को एक ऐसे सीजन का सामना करना पड़ा जो उसकी सोच और किसी फैन की कल्पना से परे था.