Video: बुर्का पहने, Swiggy Bag टांगे, कौन है ये महिला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है?
बुर्का पहने, कंधे पर Swiggy का बैग टांगे, शहर-ए- लखनऊ की तंग गलियों से रोज़ ऐसे ही गुज़रती हैं रिज़वाना..अगर आपको लग रहा है कि रिज़वाना Swiggy Online Food Delivery Service में बतौर डिलिवरी पार्टनर काम करती हैं तो आप गलत हैं. रिज़वाना की कहानी बिल्कुल अलग है, और प्रेरणा देने वाली है. सोशल मीडिया पर आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही रिज़वाना ने ये बैग 50 रुपये में खरीदा है, जिसमें वो food delivery नहीं करतीं, बल्कि दुकानों होटलों में डिस्पोज़ेबल सामान वगैरह पहुंचाती हैं, और इसी काम के ज़रिये अपना घर चलाती हैं.