Britain के King Charles III को हुआ कैंसर, Buckingham Palace ने एक बयान जारी कर दिया Update
Britain के किंग चार्ल्स III ( King Charles III) को Cancer हो गया है. बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने एक बयान जारी कर बताया कि किंग चार्ल्स (King Charles) की सभी मीटिंग्स को रद्द किया जा रहा है. पिछले महीने 75 वर्षीय किंग चार्ल्स को 3 दिन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहां किंग के बढ़े हुए प्रोस्टेट के इलाज के दौरान उनकी बिमारी का पता चला. हालांकि पैलेस ने ये भी बताया है कि किंग को प्रोस्टेट कैंसर नहीं है. और वे जल्द ही अपना कार्यभार संभालने लौटेंगे.
Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन ही नहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद इन देशों का भी झुका रहेगा झंडा
Queen Elizabeth II: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ गई है. पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.