Video: Holi 2023-J&K के Samba सेक्टर में तैनात BSF के जवानों ने स्थानीय लोगों संग मनाई होली
बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान भले ही घर से दूर हैं, लेकिन देश की सेवा में लगे इन जवानों के चेहरे पर मुस्कान बता रही है कि होली के मौके पर वो फिर भी बेहद खुश हैं. और उनकी खुशी में चार चांद लगा रहे हैं जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर के कुछ स्थानीय लोग जिन्होंने देश के इन योद्धाओं को घर जैसा माहौल दिया है.