Ghaziabad नहीं 'हरनंदी पुरम' कहिए जनाब! हिंडन के ऐतिहासिक नाम से बदला जाएगा शहर का नाम
गाजियाबाद के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर दूधेश्वर नाथ के प्रधान महंत नारायण गिरि हरनंदी की ऐतिहासिक महत्ता बताते हुए कहते हैं, हिंडन हरनंदी का ही अपभ्रंश है. हिंडन नदी गाजियाबाद की पहचान है और पुरातन काल से सभ्यता और संस्कृति का विकास वहीं होता है जहां नदी होती है.