गुटखे की लत से मुंह हुआ बंद, शख्स के जबड़े की हड्डी में फैला Cancer! डॉक्टर के कमाल से बची जिंदगी

MP के सिहोर निवासी एक 42 वर्षीय शख्स की जबड़े के कैंसर की जटिल सर्जरी हुई. शख्स को 10 साल तक गुटखा खाने की लत थी, जिसकी वजह से मरीज का मुंह पूरी तरह बंद हो गया था और कैंसर जबड़े की हड्डी तक फैल चुका था.