Commonwealth Games 2022: नौकरी नहीं थी, जूते खरीदने के पैसे नहीं... हर संघर्ष को मात दे बिंदियारानी ने जीता देश के लिए सिल्वर
Bindyarani Devi Profile: शनिवार को देश ने गर्व और नम आंखों से पूर्वोत्तर की 2 बेटियों के गले में सोने और चांदी का तमगा देखा. मीराबाई चानू (Mirabai Chanu Gold In CWG) ने गोल्ड और मणिपुर की बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. बिंदिया के लिए यह सफर किसी मुश्किल लड़ाई को जीतने जैसा है. जानें उनकी कहानी.