Big Boss OTT 3 Eviction: क्या Deepak Chaurasia चौथे हफ्ते में आकर हो जायेंगे घर से बेघर?
बिग बॉस ओटीटी 3 के चौथे वीकेंड के वार पर दीपक चौरसिया को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. दीपक को जनता के द्वारा बोरिंग कंटेस्टेंट का भी टैग दिया गया, क्योंकी दीपक अपने टूटे पैर की वजह से जनता को कुछ खास इंटरटेन नहीं कर पा रहे थे. इसलीए जब रणवीर शौरी ने उन्हें नॉमिनेट किया तो जनता ने दीपक votes नहीं दिए और दीपक घर से एलिमीनेट हो गये .