Video: भगवंत मान की दूसरी शादी, एक से ज्यादा शादियां करने वालों की लिस्ट में ये नेता भी
सिंपल से छोटे से समारोह के बावजूद ये शादी काफी चर्चा में रही. क्योंकि ये भगवंत मान की दूसरी शादी थी, और कुछ ही रोज़ पहले सीएम बने मान की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है इसमें लोगों को काफी दिलचस्पी भी है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी बड़े जाने माने नेता ने एक से ज्यादा शादी की हो. कई और वरिष्ठ नेता भी दो या तीन बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
Bhagwant Mann Marriage : 7 नहीं केवल इतने फेरे लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री, लीजिए शादी के रीत-रिवाज़ की पूरी डिटेल
Bhagwant Mann Marriage : भगवंत मान दूसरी शादी करने वाले हैं. यह शादी सिख रीति-रिवाज़ से पूरी होगी. सिख शादियों को आनंद-कारज कहा जाता है. आइए जानते हैं विस्तार भगवंत मान की शादी में क्या-क्या हो सकता है?