Video: America के Texas में 10,000 लोगों ने एक साथ किया गीता का पाठ, वीडियो हुआ वायरल
US में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भगवद गीता का पाठ करने के लिए टेक्सास के एलन ईस्ट सेंटर में दस हजार लोग एकत्र हुए। यह कार्यक्रम योग संगीता और एसजीएस गीता फाउंडेशन द्वारा भगवद गीता पारायण यज्ञ के रूप में आयोजित किया गया था।