Barna Parv of Champaran: अजब-ग़जब है यह त्योहार, 2 दिनों तक नहीं तोड़ सकते तिनका भी

Barna Parva West Champaran: बिहार के पश्चिमी चंपारण क्षेत्र में एक ऐसा पर्व मनाया जाता है जिसमें 48 घंटे की अवधि के दौरान घास या तिनका तोड़ना तो दूर पेड़-पौधों को छूना भी मना है. आइए जानते हैं कब से चली आ रही है यह परम्परा और क्या है इसका मुख्य उद्देश्य.