Adani Group की बांग्लादेश सरकार को बड़ी चेतावनी, इस कारण छा जाएगा पूरे देश में अंधेरा
Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ अडानी ग्रुप का बिजली सप्लाई का समझौता हुआता. इस समझौते को वहां तख्तापलट के बाद गठित मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने अपारदर्शी और महंगा बताया है.इस पर अडानी ग्रुप का जवाब आया है.