रूस के हमले की वजह से गिरा विमान, Vladimir Putin की माफी पर अजरबैजान ने उठाए सवाल

Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को गिराए जाने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद खेद व्यक्त करते हुए इसे दुखद घटना बताया था.

'मैं माफी मांगता हूं' 4 दिन बाद झुके पुतिन, मानी अजरबैजान के विमान क्रैश के दौरान यूक्रेनी हमले की बात

Azerbaijan Plane Crash in Russia: अजरबैजान से चेचन्या जा रहा यात्री विमान बुधवार (25 दिसंबर) को कजाकिस्तान में क्रैश हो गया था. यह विमान किसी कारण से कजाकिस्तान में उतरने की कोशिश कर रहा था. अब इस हादसे पर रूसी राष्ट्रपति ने चुप्पी तोड़ी है.

क्या Russia ने करवाया Azerbaijan Airlines Plane Crash? हैरान करने वाले दावों ने शुरू की नई बहस

Azerbaijan Airlines Plane Crash: कजाकिस्तान में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 38 लोगों की मौत हो गई तथा 29 लोग घायल हो गए. हादसा क्यों हुआ अब इसके पीछे तमाम कारण गिनाए जा रहे हैं. ऐसे में दावा ये भी हो रहा है कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने अपना निशाना बनाया था.