Video: Gwalior में सबसे लंबा तिरंगा लेकर निकले छात्र

मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से पहले हर तरफ छाया तिरंगा. ग्वालियर में 1111 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकली तिरंगा यात्रा. ये खास तिरंगा सूरत में तैयार हुआ जिसकी लागत चार लाख थी

Video: गोमो रेलवे स्टेशन पर आखिरी बार कब नजर आए नेता जी?

गोमो रेलवे स्टेशन से भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का कुछ खास नाता है. आखिरी बार इसी रेलवे स्टेशन पर नजर आए थे नेताजी. 18 जनवरी को गोमो में महानिस्कर्म दिवस मनाया जाता हैं. मोदी जी ने मान की बात में इस स्टेशन का जिक्र किया. इसी स्टेशन पर आखरी बार दिखे थे नेता जी.रवाना हो कर नेता जी कहा गए ये अभी तक चर्चा का विषय है.