DNA Hindi पूरी बात में जानिए बिना Debit Card ATM से कैसे आप पैसे निकाल सकते हैं?
Bank से पैसे चाहिए तो Debit Card लिया और ATM में चले गए, और पैसे निकाल लिए. लेकिन एक मिनट ठहरिए अगर आप अभी भी पैसे निकालने के लिए इसी प्रोसेस को फॉलो कर रहे हैं तो आप थोड़ा अपग्रेड होने की जरूरत है. क्योंकि Debit Card से Cash निकालने का ये चलन तो अब पुराना हो गया. अब RBI ने Card less Transaction का दायरा बढ़ाते दिया है. अब सभी बैंक बिना कार्ड के ही कैश निकालने की सुविधा दे रहे हैं. तो चलिए डीएनए हिंदी पूरी बात में आपको बताते हैं कि बिना कार्ड आप कैसे कैश निकाल सकते हैं, इसका प्रोसेस क्या है और इससे कार्डलेस विदड्रावल से आपको क्या फायदे मिलेंगे.