Video: 10 अगस्त 1962 को जन्मे अतीक के खूनी अंत की कहानी
Prayagraj में Mafia Atiq Ahmed और उसके भाई अशरफ की अप्रैल 2023 में हत्या कर दी गई. अतीक की हत्या ही फिल्मी नहीं थी बल्कि पूरा जीवन किसी फिल्म की कहानी के विलेन जैसा ही था. अतीक का जन्म 1962 में एक साधारण बैकग्राउंड वाले परिवार में हुआ था। अतीक के पिता रोज़ीरोटी के लिए तांगा चलाते थे। ऐसे परिवार का हिस्सा अतीक का जीवन में ऊपर उठना उतना ही dramatic था, जितना उसका अंत। अतीक अहमद के माफिया बनने और पतन की कहानी बॉलीवुड थ्रिलर की तरह है.