Video- Drugs Case में Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले Sameer Wankhede को लेकर बड़ा खुलासा
NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े विवादों में हैं. ये वही वानखेड़े हैं जिन्होंने दो अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज पर एक रेव पार्टी के दौरान छापा मारा था, और वहां आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. 27 मई 2022 को NCB ने आर्यन खान को क्लीनचिट दे दी थी. उस क्लीन चिट के बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई का आदेश दे दिया था. अब लगभग 1 साल बाद, सीबीआई ने समीर वानखेड़े समेत एनसीबी के कुछ अफसरों पर FIR दर्ज की है. एफआईआर से पता चला है कि ड्रग्स केस में वानखेड़े की टीम अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में 25 करोड़ रुपये वसूलने की प्लानिंग कर रही थी.