Nagpur: PM Modi को दिया भगवान का रूप Vishnu और Ram के अवतार में दिख रहे हैं PM Modi
नागपुर की सर्वदा आर्ट गैलरी में अनूठी पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में लगी पेंटिंग्स में पीएम मोदी को भगवान के रूप में दिखाया गया है. एक पेंटिंग में मोदी को भगवान विष्णु के अवतार के रूप में दिखाया गया जबकि दूसरी में उन्हें भगवान राम के रूप में दिखाया गया है. नागपुर में लगी प्रदर्शनी की थीम 'मोदी 20' है. सर्वदा आर्ट गैलरी के अध्यक्ष डॉ. सूर्यरथ ने कहा, "हमने कलाकारों को अपनी इच्छानुसार पेंट करने की आजादी दी है. ये हमारा निजी विचार नहीं है, ये कलाकारों की अभिव्यक्ति है. ये उनकी व्याख्या है."