Apple को पछाड़ Nvidia बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, जानें क्या हैं तरक्की के राज
एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों को पछाड़ते हुए बीते दिन Nvidia दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल कंपनी बन गई. LSEG के आंकड़ों के अनुसार, एनवीडिया ( Nvidia) का शेयर बाजार मूल्य कुछ समय के लिए 3.53 लाख करोड़ डॉलर ($3.53 trillion) तक पहुंच गया.
Anil Ambani के हाथ से निकली एक और कंपनी, जानें कौन बनेगा Reliance Capital का नया मालिक
किसी जमाने में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में अनिल अंबानी का नाम भी शामिल था. लेकिन अनिल अंबानी कर्ज के बोझ तले ऐसे दबे कि उनके हाथों से एक के बाद एक सभी कंपनी निकल गईं. अब एक और कंपनी उनके हाथों से निकल गई है.