Chest Pain: सीने में दर्द कहीं एनजाइना की वजह तो नहीं, एसिडिटी से मिलता-जुलता है लक्षण
Chest Pain: सीने में दर्द कई कारणों से होता है. कई बार इसके पीछे वजह एसिडिटी (Acidity) या गैस (Gas) भी होती है लेकिन जरूरी नहीं कि वजह यही तक सिमित हो. इसकी वजह एनजाइना पेन (Angina Pain) भी हो सकता है. ये दर्द दिल के दौरे (Heart Attack) से जुड़ा होता है.