Lok Sabha Elections 2024: Valsad में कार्यकर्ताओं का विरोध झेल रही BJP, कांग्रेस को लाभ के आसार
Valsad LS Polls: वलसाड के BJP कार्यकर्ता धवल पटेल की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि वलसाड सीट पर किसी को उम्मीदवार बनाया जाए. इसके लिए उन्वहोंने बीजेपी अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है. BJP कार्यकर्ताओं की नाराजगी का लाभ कांग्रेस को मिल सकता है, जिसने इस बार अनंतभाई पटेल पर दांव खेला है.