Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी कब है और क्यों बांधना चाहिए इस दिन अनंत सूत्र? जान लें बनाने का तरीका भी
अनंत चतुर्दशी के शुभ दिन पर हाथ पर अनंत सूत्र बांधने की परंपरा है. मान्यता है कि इस रक्षा सूत्र को बांधने से विष्णु लोक की प्राप्ति होती है और जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. अनंत सूत्र का निर्माण कैसे करें? अनंत चतुर्दशी पर क्यों बांधना चाहिए अनंत सूत्र?