Job Lay Off: फेसबुक-ट्विटर के बाद अब Amazon में होगी छंटनी, 10,000 कर्मचारी खोएंगे नौकरी, इसी सप्ताह से शुरुआत
Amazon ने मुनाफा घटने पर Cost-Cutting शुरू की है. घाटे में चल रही यूनिट्स के कर्मचारियों को दूसरी नौकरी तलाशने को कह दिया है.
मेटा और ट्विटर के बाद, अमेजन भी छंटनी की होड़ में शामिल, कई लोगों की गई नौकरी
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने डॉक्युमेंट्स का हवाला देते हुए बताया कि एलेक्सा को रखने वाली यूनिट ने सालाना 5 अरब डॉलर से अधिक का ऑपरेशनल लॉस दर्ज किया है.