The Amazing Spider-Man 3 में वापसी करना चाहते हैं Andrew Garfield, मगर सामने है ये अड़चन
The Amazing Spider-Man 3 को लेकर फैंस के दिलों में काफी जोश है. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) में तीन स्पाइड मैन को देखकर आने वाली फिल्म में स्पाइडर मैन कौन होगा, इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुक्ता देखी गई है. एंड्रयू गारफील्ड (Andrew Garfield) फिल्म में वापसी करने की अपनी चाहत दिखा चुके हैं.