Gurugram के हॉस्पिटल में एयर होस्टेस की मौत का सच, CBI ने FIR में लिखा- गाइनिक प्रॉब्लम का इलाज डेंटिस्ट ने किया
GoAir की एयरहोस्टेस रोसी संगमा (Rosy Sangma) की मौत पिछले साल गुरुग्राम के अस्पताल में रहस्यमयी परिस्थिति में हुई थी. उसके परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था, जिसके बाद इसकी जांच CBI को दी गई थी.