सेना को मिले F-INSAS और AK 203 जैसे स्वदेशी हथियार, जानें क्या है इनकी खासियत

Make in India in Defence Sector: भारतीय सेना में भी मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिन हथियारों को भारत अब तक विदेशों से निर्यात करता था उनका अब देश में ही निर्माण शुरु हो गया है. एके-203 राइफल, इंसास राइफल, एंटी पर्सनल माइन, बोट और ड्रोन जैसे स्वदेशी हथियारों को सेना को सौंपा गया है.