हवाई यात्रा में बड़े बदलाव की तैयारी, बोर्डिंग पास और चेक-इन की झंझट से मिलेगा छुटकारा, जानें कितनी आसान हो जाएगी जर्नी
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO)"डिजिटल ट्रैवल क्रेडेंशियल" की शुरुआत करने साथ ही कई नई चीजों की प्लानिंग कर रहा है. इससे एयरपोर्ट में चेकइन से लेकर फ्लाइट तक सफर आसान और कम समय में होगा.