आदिपुरुष पर नेपाल में बवाल, काठमांडू में बैन हुईं भारतीय फिल्में, क्या है हंगामे की नई वजह?
काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने पहले आदिपुरुष संवाद को बदलने के लिए तीन दिन का समय दिया था. आदिपुरुष में एक डायलॉग है कि सीता भारत की बेटी है. नेपाल ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है.