Mahbooba Mufti ने भी बदली ट्विटर DP, दिख रहा जम्मू-कश्मीर का अमान्य हो चुका झंडा, समझें वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन में बदल रहा है. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि तिरंगा को अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लोग लगाएं.